उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जौलीग्रांट। सेना और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर रानीपोखरी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। विश्व हिन्दू परिषद विभाग संयोजक नरेश उनियाल व अन्य लोगों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि नाजिर अली (25) निवासी लिस्ट्राबाद रानीपोखरी ने अपनी इंस्ट्राग्राम व फेसबुक आईडी पर प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना के खिलाफ एक वीडियो अपलोड की है। थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके मोबाइल का डाटा व पोस्ट की गई वीडियो की जांच की तो उसी के मोबाइल से वीडियो शेयर की गई थी। संवाद
