उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
बढ़ते पर्यटन का दबाव और अवैध निर्माण के चलते नैनीताल शहर में खतरा मंडरा गया है. इसकी पहाड़ियां लगातार कमजोर हो रही हैं और धंस रही हैं. जिससे आने वाले समय में कभी भी बड़ी आपदा आ सकती है. जिसको लेकर विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं!नैनीताल में बढ़ते पर्यटन और अवैध निर्माण से खतरा बढ़ा!
विशेषज्ञों ने नैनीताल में बड़ी आपदा की चेतावनी दी.
भूस्खलन और भूकंप की आशंका से नैनीताल संवेदनशील.
नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत झील और हरे-भरे पहाड़ों के लिए दुनियाभर में मशहूर है, आज गंभीर भूगर्भीय संकट की ओर बढ़ रही है. शहर की बढ़ती जनसंख्या, अवैध निर्माण और पर्यटकों के दबाव ने नैनीताल की नाजुक भू-संरचना को खतरे में डाल दिया है. विशेषज्ञों की मानें तो यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह खूबसूरत पहाड़ी शहर कभी भी एक बड़ी आपदा का शिकार हो सकता है!
