उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
ऋषिकेश और उसके आसपास कई खूबसूरत लेकिन जोखिम भरे वॉटरफॉल्स हैं, जहां बरसात में सतर्कता जरूरी है. इनकी सुंदरता आकर्षित करती है, लेकिन बारिश में यहां जाना जोखिम से भरा है।ऋषिकेश न केवल योग और अध्यात्म के लिए फेमस है, बल्कि यहां के झरने भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं. बारिश के मौसम में जब चारों ओर हरियाली छा जाती है और झरने अपनी पूरी रफ्तार से बहने लगते हैं, तब इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. लेकिन यही खूबसूरती कई बार खतरनाक साबित हो जाती है. जब लोग सतर्कता बरतने की बजाय सिर्फ रोमांच की तलाश में आगे बढ़ जाते हैं।बारिश के दिनों में झरनों का जलस्तर तेजी से बढ़ता है. बहाव इतना तेज हो जाता है कि सामान्य दिखाई देने वाली धाराएं भी खतरनाक बन सकती हैं. ऊपर से फिसलन भरे चट्टानी रास्ते और कीचड़ से भरे ट्रैक, पैदल चलने वालों के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाते हैं. कई मामलों में अचानक आई बाढ़ ने लोगों की जान तक ले ली है।
