उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
‘टीओआई’ के अनुसार, श्रीनगर (उत्तराखंड) में 15-16 फरवरी को गढ़वाल यूनिवर्सिटी में होने वाला बुक फेयर ‘किताब कौथिक’ रद्द कर दिया गया है। मेले के आयजकों में से एक हेम पंत ने बताया, “छात्र संघ और एबवीपी प्रतिनिधियों ने हमें कहा, ‘गांधी-नेहरू पर किताबें बेचने लायक नहीं हैं’ और यूनिवर्सिटी को भी अनुमति रद्द करने के लिए मना लिया।”
