उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
ग्राम डूंगरी “ग्रामसभा लमेरी” से नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिभा बिष्ट को आज अगस्त्यमुनि ब्लॉक से प्रधान का प्रमाण पत्र सम्मान के साथ दिया गया, “जतो नाम ततो गुण” प्रधान पद जीत के बाद प्रतिभा ने ग्राम वासियों को यह विश्वास दिलाया कि केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनाएं जनपद मैं संचालित होंगी वह उन योजनाओं को अपने ग्रामसभा क्षेत्र मैं जन जन तक पहुंचाएंगी,बता दे, प्रतिभा बिष्ट ने पंचायत चुनाव के दौरान, अपने प्रतिद्वंदी को पराजय कर 62 मतों से मात देकर विजय हासिल की है।
प्रतिभा बिष्ट ने चुनाव परिणाम आने के बाद अपनी जीत पर सभी मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र की प्रत्येक समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए , हल करूंगी, प्रतिभा ने कहा मैं हमेशा क्षेत्र की समस्याओं के प्रति गंभीर रही हूं, में क्षेत्र के लिए काम करती रहूंगी , ग्राम सभा के प्रत्येक सदस्य की समस्या का समाधान करती रहूंगी, उन्होंने कहा,जीत मेरी नहीं ग्राम सभा के प्रत्येक सदस्य की है,सभी ग्राम वासियों का आभार प्रकट करते हुए , कहा में अपने कार्य को लेकर क्षेत्र के प्रति समर्पित रहूंगी।
