उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
जनपद रुद्रप्रयाग की सशस्त्र पुलिस संवर्ग में नियुक्त मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह कप्रवाण के अपर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने के फलस्वरूप पुलिस कार्यालय में आयोजित पिपिंग सेरेमनी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने उनके कन्धों पर दो सितारे सजाते हुए अपर उपनिरीक्षक पद हेतु अलंकृत किया गया है। एसपी रुद्रप्रयाग ने पदोन्नत हुए कार्मिक को शुभकामनायें देते ईमानदारी एवं तत्परता के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिये गये हैं।
