उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
आज देवभूमि जल शक्ति वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े ठेकेदारों ने जल जीवन मिशन के देहरादून स्थित कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में ठेकेदार मौके पर मौजूद रहे। ठेकेदारों का कहना है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत उनकी लंबित बकाया राशि का भुगतान लंबे समय से नहीं किया जा रहा है।प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगें प्रोजेक्ट डायरेक्टर के समक्ष भी रखी हैं। ठेकेदारों का आरोप है कि माननीय प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन, अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब “ठेकेदारों के लिए जीवन संकट” बनता जा रहा है।ठेकेदारों का कहना है कि भुगतान न होने के कारण वे न तो अपना ब्याज चुका पा रहे हैं और न ही मजदूरों को समय पर भुगतान कर पा रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि आगे काम करना और योजनाओं को संचालित करना मुश्किल हो गया है।ठेकेदारों के अनुसार, पूरे उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत करीब 1200 करोड़ रुपये की बकाया राशि लंबित है, जिसका भुगतान भारत सरकार और राज्य सरकार के माध्यम से किया जाना है। आरोप है कि विभाग द्वारा नियुक्त थर्ड पार्टी एजेंसी ने अब तक आवश्यक रिपोर्ट तैयार नहीं की है, जबकि योजनाओं की 100 प्रतिशत पूर्णता के बाद एफसीआई फाइनल रिपोर्ट देना अनिवार्य है।ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द धन आवंटन नहीं किया गया तो प्रदेशभर में जल जीवन मिशन की योजनाएं प्रभावित होंगी। उन्होंने कहा कि गांवों में यदि एक समय भी पानी की आपूर्ति बाधित होती है, तो जनता में भारी आक्रोश देखने को मिलता है।
