उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल की डाइटिशियन दीपशिखा शर्मा ने बताया कि पानी 10-20 मिनट, हरी सब्ज़ियां 40-60 मिनट, मछली के मांस को 45-60 मिनट, रेड मीट 3-5 घंटे, फ्रूट जूस 15-20 मिनट, डेरी प्रोडक्ट 2-3 घंटे और आलू 90-120 मिनट में पचते हैं। बकौल डाइटिशियन, बच्चों का पाचन अपने से बड़ी उम्र के लोगों की तुलना में तेज़ होता है।
