उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
देहरादून स्थित उत्तरा समकालीन कला संग्रहालय उत्तराखंड की संस्कृति, आपदा की पीड़ा और लोक विरासत को कलाकृतियों के माध्यम से जीवंत करता है. यह संग्रहालय न सिर्फ रंगों और रूपों की अभिव्यक्ति है, बल्कि एक कलाकार की सोच और पहाड़ की आत्मा का अनूठा संगम भी है. देखें तस्वीरें….देहरादून के बीचोंबीच स्थित घंटाघर के पास एक ऐसी जगह है, जहां उत्तराखंड की मिनी झलक देखने को मिलती है. नाम है उत्तरा समकालीन कला संग्रहालय. अगर आप राज्य की मिट्टी से जुड़े रंग, उसकी पीड़ा, परंपराएं और इतिहास को महसूस करना चाहते हैं, तो ये म्यूजियम आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए. यह सिर्फ एक आर्ट गैलरी नहीं, बल्कि पहाड़ की आत्मा का दस्तावेज़ है।आपदा के दौरान राहत पहुंचाने वाले हेलीकॉप्टर की कलाकृति भी यहां देखने को मिलती है. लेकिन, यह हेलीकॉप्टर आम नहीं है, इसे एक लाख सेफ्टी पिन से बनाया गया है. पास ही में सेब से भरी टोकरी और पहाड़ी ढोल की कलाकृतियां रखी गई हैं, जो पारंपरिक संस्कृति के साथ आधुनिक कला का सुंदर संगम दिखाती हैं।
