उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री ने कहा, राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण एवं एलिवेटेड रोड के जो भी प्रस्ताव हैं, उन्हें राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र को भेजा जाए।राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण किया जाएगा। वहीं, कुछ स्थानों पर एलिवेटेड रोड बनेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तराखंड में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान इसका आश्वासन दिया।सहारनपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री ने कहा, राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण एवं एलिवेटेड रोड के जो भी प्रस्ताव हैं, उन्हें राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र को भेजा जाए। ताकि स्वीकृति के बाद उन पर जल्द काम शुरू किया जा सके। बैठक में शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने श्रीनगर में पंचपीपल से स्वीत तक सात किलोमीटर एलिवेटेड रोड के मामले को उठाया।उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इसकी घोषणा की थी। इसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। जिस पर जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। विकासनगर से भाजपा विधायक मुन्ना चौहान ने धर्मावाला से हर्बटपुर तक फोर लेन मार्ग, हरिपुर कालसी से बहुमंजिला वाहन पार्किंग, जूडो से लखवाड़ बैंड तक मार्ग और पुलों का चौड़ीकरण एवं लखवाड़ बैंड से नागथात तक 15 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण किए जाने का कहा। इस पर केंद्रीय मंत्री ने विकासनगर विधायक को इस प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजने को कहा। बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, पंकज पांडे, सचिन कुर्बे आदि मौजूद रहे।
