उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तरकाशी/पुरोला। संग्राली गांव में चल रही शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ से डॉ. राधेश्याम खंडूड़ी ने कहा कि आज गांव की बेटियों ने गांव के विकास के लिए एक नई शुरूआत करी है। ध्याणियों की ओर से शिव महापुराण कथा के माध्यम से समाज को एकजुट होने के लिए जागरूक कर रही है। वहीं पुरोला कमल नदी तट पर चल रही अष्टादश महापुराण के चौथे दिन दूर दराज से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।भटवाड़ी ब्लाॅक के संग्राली गांव में बाड़ाहाट क्षेत्र के लोगों की ओर से आयोजित शिव महापुराण कथा में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु से भी गांव की बेटियां पहुंच रही हैं। इस मौके पर ध्याणी समिति की अध्यक्ष सुनीता नौटियाल, रीनाक्षी बडोला बोढीयाल, मीना नौटियाल, शशी देवी, संगीता कंसवाल, वंदना देवी, अंबिका भट्ट मौजूद रहीं। वहीं पुरोला के कमल नदी तट पर चल रहा अष्टादश महापुराण ज्ञान यज्ञ में व्यासी पीठ से शिव प्रसाद नौटियाल ने देवभूमि उत्तराखंड की पावनता और महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सुरेश उनियाल, उपेंद्र असवाल, बृजमोहन सजवाण, ओमप्रकाश, दयाराम उनियाल आदि मौजूद रहे।
