उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
देहरादून में बिंदाल नदी पर बनने वाले एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के कारण इंदिरा कॉलोनी के निवासियों में चिंता बढ़ गई है। कई घरों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे लोग बेघर होने की आशंका से परेशान…देहरादून में बिंदाल नदी पर बनने वाले एलिवेटेड रोड के प्रोजेक्ट से इंदिरा कॉलोनी के लोगों की नींद उड़ गई है। नदी के दोनों तरफ बने घर चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कई घर इसके दायरे में आ चुके हैं। स्थानीय लोगों को यह डर सताने लगा है कि उनके सिर से कहीं छत न छिन जाए। यहां स्मार्ट मीटर तो लगाए गए हैं, मगर सफाई का नामोनिशान नहीं है। हर गली में गंदगी पसरी है और बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। विकास के नाम पर उठाए जा रहे कदमों ने लोगों को असमंजस में डाल दिया है। देहरादून से कुमुद नौटियाल की रिपोर्ट…देहरादून के चुक्खूवाला की इंदिरा कॉलोनी के कई घर एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के दायरे में आ रहे हैं। यहां के लोगों की चिंंता बढ़ चुकी है। एक तरफ घर तोड़ने की बात तो दूसरी ओर स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के ‘बोले देहरादून’ अभियान के तहत इंदिरा कॉलोनी के लोगों से बात की गई। इस दाैरान उन्होंने कहा कि हम गरीब लोग हैं, इसलिए हमारे साथ ऐसा हो रहा है। घर टूट जाएगा तो हम कहां जाएंगे? हमारे पास तो किराया भरने के भी पैसे नहीं हैं। लोगों के अनुसार, हमारी कॉलोनी काफी साल से बसी हुई है। सरकार को हमें बेघर करने से पहले पूरी जानकारी देनी चाहिए। इसके बाद हम लोगों के रहने की व्यवस्था की जानी चाहिए। जब तक हम लोगों को दूसरी जगह घर नहीं दिए जाएंगे, तब तक हम अपना घर नहीं छोड़ेंगे। इसके खिलाफ हम प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने दाे टूक कहा कि अपने घरों को हम तोड़ने नहीं देंगे।सफाई की कोई ठोस व्यवस्था नहीं: स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी पुरानी बसी इस बस्ती में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां घरों के बाहर सड़कों पर अक्सर पानी बहता रहता है। नालियों की नियमित रूप से सफाई तक नहीं की जाती है। सफाई कर्मचारी भी अक्सर नहीं पहुंचते हैं। इससे लोग बहुत परेशान हैं। लोगों का कहना है कि यहां कभी सफाई नहीं होने के कारण नालियों का यही गंदा पानी खुले में बहता नजर आ जाता है। इससे गंदगी बनी रहती है। इस वजह से पूरे क्षेत्र में मक्खी, मच्छर की संख्या बढ़ गई है। इनसे होने वाली बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इन नालियों की नियमित रूप से सफाई की जानी चाहिए या घरों के बाहर बनी नालियों को बंद किया जाना चाहिए। उत्तराखंड में तेज हवाएं चलेंगी-बारिश भी खूब होगी? जानिए क्या है 1 जून से मौसम पूर्वानुमान
सभी के हितों को ध्यान में रखकर ही योजना पर किया जा रहा काम
एलिवेटेड रोड को लेकर सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर योजना पर काम किया जा रहा है। योजना पर काम तेजी से आगे बढ़े इसे लेकर भी सभी एजेंसियां समन्वय बनाकर काम कर रही हैं और इसकी निगरानी भी की जा रही है। पुनर्वास और विस्थापन में किसी का अहित न हो इसके लिए टीमें ग्राउंड पर काम कर रही हैं। सभी प्रभावितों को एक नीति के तहत पुनर्वास, विस्थापन और मुआवजा तय किया जाएगा। योजना के तहत प्रभावित लोगों का ध्यान रखा जा रहा है।
