उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक किशोरी मां की डांट से नाराज होकर घर से निकल गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि रविवार को एक महिला थाने में आई। उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर को डांट से नाराज होकर उनकी 17 वर्षीय बेटी घर से निकल गई। काफी खोजबीन करने और रिश्तेदारों से पूछने पर भी उनकी बेटी का कहीं पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया अज्ञात के खिलाफ अपहरण संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती को ढूंढने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
