उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर बीजेपी के संकल्प-पत्र पर ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है, “बीजेपी अध्यक्ष (जेपी नड्डा) ने घोषणा की है कि… वे ‘फ्री की रेवड़ी’ बांटेंगे।” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आकर कहें कि उनकी सहमति है… वह कहें कि मैंने गलत बोला था… केजरीवाल सही था…’फ्री की रेवड़ी’ देश के लिए नुकसान नहीं, भगवान का प्रसाद है।”
