उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
एसडीआरएफ मद में स्वीकृत हुई धनराशि, लोनिवि ने किया निर्माण
मंदाकिनी नदी के बहाव से 15 मीटर ऊपर बनाया गया पुल
रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा में 48 मीटर स्पैन का बैलीब्रिज बनकर तैयार हो गया है। अब केदारनाथ पैदल यात्रा करने वाले यात्रियों को आवाजाही में दिक्कत नहीं होगी। साथ ही घोड़ा-खच्चरों का संचालन आसानी से हो सकेगा। आठ माह में 50 से अधिक मजदूर बैलीब्रिज निर्माण में जुटे रहे। इस पर दो करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। यह ब्रिज मंदाकिनी नदी के बहाव से 15 मीटर ऊपर बनाया गया है। बीते वर्ष 31 जुलाई को अतिवृष्टि से मंदाकिनी नदी के तेज बहाव से रामबाड़ा में पुलिया बह गई थी। तब लोनिवि ने 18 मीटर लंबा फोल्डिंग पुल तैयार कर यात्रा का संचालन किया। बाद में लोनिवि ने स्थायी पुल की कार्ययोजना तैयार की। शासन से एसडीआरएफ मद में बैलीब्रिज के लिए धनराशि स्वीकृत की गई। विभाग ने घोड़ा-खच्चरों की मदद से बीते वर्ष दिसंबर व इस वर्ष जनवरी तक 80 टन पुल सामग्री रामबाड़ा पहुंचाई। इसके बाद पुल निर्माण के लिए मंदाकिनी नदी पर एबेंडमेंट बनाने का काम शुरू किया गया। करीब सात माह में पुल बनकर तैयार हो चुका है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि बैलीब्रिज बनने से अब रामबाड़ा में पैदल यात्रा सुरक्षित हो गई है। यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चर, पालकी और श्रद्धालुओं को आवाजाही में आसानी होगी।
