उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर घुघुती फाउंडेशन द्वारा देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में एक व्यापक प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अभियान में छात्रों, स्वयंसेवकों और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और सहस्त्रधारा बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र और नदी किनारे से प्लास्टिक एवं अन्य कचरे का संग्रहण किया।अभियान के दौरान, घुघुती फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने पर्यटकों और स्थानीय दुकानदारों से सीधा संवाद स्थापित किया और उन्हें उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के प्रति जागरूक किया। एकल-प्रयोग प्लास्टिक के उपयोग में कमी, कचरे के पृथक्करण, और उत्तरदायी पर्यटन व्यवहार पर जानकारी प्रदान की गई। घुघुती फाउंडेशन की ओर से प्रवक्ता श्री जयकिशन गौड़ ने कहा, “हमारा संगठन उत्तराखंड के पर्यावरण संतुलन और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए कार्यरत है। सहस्त्रधारा जैसे पर्यटन स्थलों पर बढ़ती प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या चिंता का विषय है। इस अभियान के माध्यम से हमने जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने, लोगों को शिक्षित करने और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा देने का प्रयास किया।”
इस कार्यक्रम को GEM Enviro Management Limited का समर्थन प्राप्त हुआ, जो भारत की अग्रणी अपशिष्ट प्रबंधन एजेंसियों में से एक है। GEM, कंपनियों को पर्यावरणीय रूप से उत्तरदायी बनाने हेतु विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व (EPR) जैसे विभिन्न सूखे कचरे – प्लास्टिक, ई-वेस्ट, बैटरियाँ, टायर आदि – के प्रबंधन में सहयोग प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, यह ESG (पर्यावरण, सामाजिक और शासन), BRSR (बिजनेस रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग), और प्लास्टिक क्रेडिट कार्यक्रमों के लिए परामर्श और परियोजना प्रबंधन सेवाएँ प्रदान करता है।
GEM Enviro Management Ltd. के प्रबंधक श्री पुष्कर अधिकारी ने कहा, “GEM Enviro Management Ltd भारत को स्वच्छ और हरित बनाने के संकल्प के साथ प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। हम संग्रहण, पृथक्करण और पुनर्चक्रण के माध्यम से प्रभावी समाधान प्रदान करते हैं। हमारा मानना है कि जनजागरूकता, ठोस ढांचे जितनी ही आवश्यक है। ऐसे स्वच्छता अभियान आमजन और पर्यटकों को यह संदेश देते हैं कि यदि अपशिष्ट का सही ढंग से प्रबंधन किया जाए, तो वह संसाधन बन सकता है। स्रोत पर कचरे का पृथक्करण और जनसहभागिता ही स्थायी पर्यटन एवं पर्यावरण सुरक्षा की कुंजी है।”
GEM Enviro Management Ltd की ओर से स्वयंसेवक किट, लॉजिस्टिक सहायता और जागरूकता सामग्री प्रदान की गई, जिसने अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। घुघुती फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि को बनाए रखने हेतु कार्यरत है। फाउंडेशन सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, क्षमता निर्माण कार्यशालाएँ और आजीविका सहायता कार्यक्रम संचालित करता है। घुघुती फाउंडेशन का विश्वास है कि प्रत्येक नागरिक अपने पर्यावरण का रक्षक और अपने समुदाय में परिवर्तन का वाहक बन सकता है।
