उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
अगस्त्यमुनि ब्लाक की कांडई ( बेंजी ) गावं की श्रीमती प्रिंसी देवी गोट यूनिट का संचालन कर स्वरोजगार कर रही है। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना ( रीप ) रुद्रप्रयाग के माध्यम से प्रिंसी देवी को Rs .30,000 की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई . साथ ही साथ Rs. 50000 का बैंक लोन स्वीकृत हुआ एवं Rs. 20000 का स्वयं का अंश लगाकर श्रीमती प्रिंसी देवी मेहनत एवं लगन से गोट यूनिट का संचालन कर अपने सपने को साकार कर रही है. प्रिंसी देवी स्थानीय बाजार एवं नजदीकी गावों मे बकरियों का विपडन कर रही है जिससे वह प्रतिमाह Rs. 6000 की आय अर्जित कर रही है! ब्रहमकान्त भट्ट , जिला परियोजना प्रबंधक , ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रुद्रप्रयाग बताते है कि एंटरप्राइज योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रो तक पहुच रहा है एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे पलायन को कम कर रहा है।
