उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिसके चलते श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और कई राजमार्ग भी बंद हैं।उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां अपने रौद्र रूप में हैं, जिसके चलते श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम शुरू कर दिए हैं।
