उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
बारिश थमने के बाद भी कम नहीं हुई ग्रामीणों की दिक्कतें बारिश थमने के बाद भी कम नहीं हुई ग्रामीणों की दिक्कतें बारिश थमने के बाद भी कम नहीं हुई ग्रामीणबारिश थमने के बाद भी बुधवार को जिले के लोगों की दिक्कतें कम नहीं हुई। करीब 40 सड़कों पर बुधवार को भी यातायात पूरी तरह ठप रहा। कई गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क भी पूरी तरह से कट गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बीते दिनों मूसलाधार बारिश हुई। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार को जिले के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश थम गई। नगर व आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे। दिन में बादलों के बीच रुक-रुक कर धूप भी खिली। मौसम में सुधार होने से लोगों को काफी राहत मिली, लेकिन बुधवार को भी अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच समेत जिले की करीब 40 सड़कों पर यातायात सुचारू नहीं हो सका।इससे अधिकतर ग्रामीण सड़कें शामिल रहीं। सड़कों पर यातायात बंद होने से ग्रामीणों को परेशानियों से जूझना पड़ा। लोगों का मुख्य मार्गों तक आ पाना भी मुश्किल हो गया। हालांकि मौसम सही होने से जेसीबी की सहायता से सड़कों पर आए मलबे को हटाने का प्रयास किया गया। शाम तक कई सड़कों पर आवाजाही सुचारू भी कर दी गई थी।
