उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
राजस्थान में फ्रिज में विस्फोट होने से एक युवक की मौत हो गई है। फ्रिज के पिछले हिस्से में लगे कंप्रेसर में पंप-मोटर फिट होता है जो रेफ्रिजरेंट गैस को कॉइल्स के ज़रिए भेजता है जिसके प्रवाह में रुकावट से विस्फोट होता है। बकौल मैकेनिक, फ्रिज में अधिक सामान नहीं रखना चाहिए और उसे दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए।
