उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
विभिन्न मांगों के संबंध में 14 दिनों से धाम में चल रहा है आंदोलन
बदरीनाथ। बदरीनाथ धाम में चल रहे आंदोलन को अब बदरीश संयुक्त संघर्ष समिति ने तेज करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सोमवार 18 अगस्त से बदरीनाथ का बाजार दो घंटे तक बंद रहेगा। साथ ही साकेत चौराहे पर धरना भी दिया जाएगा। वहीं समिति ने रविवार को भी प्रदर्शन किया। बदरीनाथ धाम में विभिन्न मांगों के संबंध में बदरीश संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से आंदोलन किया जा रहा है। 14 दिन से जारी आंदोलन के बाद भी शासन-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर लोगों में आक्रोश है। रविवार को समिति की ओर से अराइवल प्लाजा के पास प्रदर्शन किया गया। चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि सोमवार से धरना तेज किया जाएगा। इसके लिए अब साकेत चौराह पर धरना दिया जाएगा और बदरीनाथ बाजार दो घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान जमुना प्रसाद रैवानी, प्रवीण ध्यानी, संजीव चौहान, रामनारायण भंडारी, मंदीप भंडारी, चांदनी भट्ट और शोभा आदि मौजूद रहे।संघर्ष समिति की यह हैं मांगें
– चारधाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या का नियम समाप्त करने, धाम में महायोजना का पुन: अवलोकन कर कार्य व्यवस्थित करने, महायोजना के प्रभावित परिवारों को विस्थापन नीति के तहत मिलने वाले भवन-भूमि की रजिस्ट्री करते हुए राजस्व भूलेखों में भवन स्वामी का नाम दर्ज करने, पंच भैया मोहल्ला और कुबेर गली के प्रभावित परिवारों के लिए विस्थापन नीति स्पष्ट करने, बदरीनाथ धाम क्षेत्र, बामणी व माणा गांव को जिला प्राधिकरण से मुक्त करने समेत कई मांगें शामिल हैं। इसके साथ ही कार्यदायी संस्था की ओर से नदी में मलबा डालने से तत्पकुंड, गांधी घाट व ब्रह्मकपाल क्षेत्र पर संकट मंडरा रहा है। उन्होंने इसके निस्तारण की मांग भी उठाई।
