उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग के लिए काफी ज्यादा फेमस है, अगर गर्मियों में आप यहां किसी बढ़िया एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए आ रहे हैं, तो 450 रुपए में राफ्टिंग का मजा उठा सकते हैं। जानिए कैसे जा सकते हैं यहां। गर्मियों का मौसम आते ही लोग सबसे पहले कहां जाना पसंद करते हैं? वो एक ही जगह जो हर समय जुबान पर अटकी रहती है, हम बात कर रहे हैं ऋषिकेश की, जहां पर्यटक हर वीकेंड पहुंच जाते हैं। और अब तो गर्मियां भी आ गई हैं, इस दौरान ये जगह रिवर राफ्टिंग की वजह से सबसे ज्यादा पॉपुलर हो जाती है। साथ ही ऋषिकेश को एडवेंचर प्लेस भी कहते हैं। यहां भारत के सबसे बड़े स्विंग भी हैं, जिसे बस दिल से मजबूत लोग ही कर सकते हैं। खास बात ये है राफ्टिंग जैसी एक्टिविटी बेहद किफायती दामों में की जा सकती है और ब्रह्मपुरी से निम बीच तक की राफ्टिंग तो आपको मात्र 450 रुपए की पड़ेगी। चलिए आपको इस जगह के बारे में बताते हैं।हिमालयन एडवेंचर के गाइड का कहना है कि ऋषिकेश की रिवर राफ्टिंग देश के सबसे लोकप्रिय वॉटर स्पोर्ट्स में आती है। यहां हर साल हजारों टूरिस्ट केवल राफ्टिंग का मजा लेने के लिए आते हैं, लेकिन कई लोग ये सोचकर पीछे हट जाते हैं कि एडवेंचर एक्टिविटीज महंगी रहती है, ऋषिकेश इसका उल्टा है। यहां का सबसे लोकप्रिय और बजट फ्रेंडली रूट है – ब्रह्मपुरी या निम बीच से राम झूला तक. आप ये रूट करीबन 8 से 10 किलोमीटर लंबा होता है और इसे पूरा करने में करीबन 1 से 1.5 घंटे का समय लग जाता है।राफ्टिंग रूट की सबसे बड़ी खासियत ये है इसमें मौजूद रैपिड्स हल्के रहते हैं। जिससे ये रूट शुरूआती लोगों और फैमिली ट्रिप पर आए लोगों के लिए एकदम परफेवट बन जाता है। यहां राफ्टिंग में ना तो जरूरत से ज्यादा जोखिम होता है और ना ही अनुभव की कोई कमी रहती है। इस रूट पर आप गंगा की लहरों से खेलते हुए, आसपास के पहाड़ी नजारों का भी मजा उठा सकते हैं। राफ्टिंग के समय पानी में छलांग लगाने, स्विमिंग करने और नेचर को करीब से महसूस करने का अनुभव बढ़िया रहता है।अगर बात करें राफ्टिंग की कीमत की, तो जहां दूसरे हिल स्टेशन या समुद्री डेस्टिनेशनों पर राफ्टिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए 1000 रुपए से 3000 रुपए तक खर्च करना होता है। वहीं ऋषिकेश में ब्रह्मपुरी से निम बीच तक की राफ्टिंग केवल 450 रुपए प्रति व्यक्ति में करवाई जा रही है। ये राफ्टिंग हिमालयन एडवेंचर जैसे लाइंसेंस प्राप्त और एक्सपीरियंस ऑपरेटर्स द्वारा करवाई जाती है, जिसमें सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाता है। वे हेलमेट, लाइफ जैकेट और गाइडेड इंस्ट्रक्शन के साथ-साथ जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं।कम में इतना बढ़िया रोमांच आपको कहीं और शायद ही देखने को मिलेगा। खास बात तो ये है, यहां आने-जाने और रुकने का विकल्प भी काफी सस्ता है। आप चाहें तो ऋषिकेश के घाटों पर टेंट में रुककर प्राकृतिक वातावरण का मजा उठा सकते हैं, जो राफ्टिंग ट्रिप को और भी खास बना देता है।
