उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
लहसुन, अदरक और नींबू तीनों ही एंटीबैक्टीरियल एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाने जाते हैं जो शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं. यहां हम आपको तीनों को मिलाकर बनाई गई ड्रिंक के फायदे बता रहे हैं जो आपकी बॉडी को कई लाभ पहुंचा सकती है।अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रकृति ने हमें कई तरह की सौगात दी हैं लेकिन क्या आपने अपनी रसोई में मौजूद लहसुन, अदरक और नींबू के फायदों के बारे में सुना है. यह शक्तिशाली तिकड़ी न केवल अपने तीखे स्वादों के लिए बल्कि अपने गुणों के लिए भी जानी जाती है जिन्हें सदियों से अलग-अलग संस्कृतियों ने स्वीकार और इस्तेमाल किया है।इस ड्रिंक को बनाने के लिए आप 2 कप पानी को उबालने के लिए रख दें. फिर इसमें थोड़ा सी लहसुन की कलियां और अदरक का टुकड़ा डाल दें. जब पानी आधा रह जाए तो इसे उतारकर इसमें नींबू का रस मिला लें. आपकी हेल्दी ड्रिंक तैयार है. यहां हम आपको बता रहे कि आप हर सुबह लहसुन, अदरक और नींबू की ड्रिंक के जरिए अपनी सेहत को कैसे बेहतर बना सकते हैं।
