उत्तराखंड डेली न्यूज:ब्योरो
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री किरण रावत एडवोकेट के नेतृत्व में पी आई यू यूनिट कन्हैया बिहार कार्यालय का जबरदस्त घेराव किया किरन ने कहां की धरमपुर विधानसभा के अंतर्गत बंजारा वाला, मथरो वाला ,बंगाली कोठी मे सीवर लाइन का कार्य कराया जा रहा है 2021 से लगातार सड़कों को खोदा जा रहा है किए जाने वाले निर्माण कार्य को समय अवधि पर पूरा नहीं किया गया है हालत आज अत्यंत गंभीर हो गए हैं क्षेत्र की जनता जहां सड़कों के गड्ढों में कई बार दुर्घटना का शिकार हो गए हैं वहीं धूल मिट्टी के कारण बीमारियां भी उत्पन्न हो गई हैं जनता परेशान है यदि सभी विभागों की कार्य प्रणाली की समीक्षा की जाए तो इस क्षेत्र में किसी भी विभाग जल निगम, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, यूपीसीएल के अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से नहीं कर रहे हैं सभी विभागों को आपस में समन्वय बनवाकर क्षेत्र के लिए लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जाना था किंतु आपसी समन्वय न होने के कारण केंद्र से मिलने वाले पैसे का भी दुरुपयोग हो गया है तकनीकी रूप से भी कार्यों का संपादन नहीं कराया जा रहा है सीवर लाइन का ढाल भी सही प्रतीत नहीं हो रहा है जबकि यह पैसा हमें लोन पर प्राप्त है क्षेत्र की जनता सीवर लाइन, सड़कों, नलियों,स्वच्छ जल एवं अनियमित विद्युत पोलो के संयोजन, जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है अधिकारी इन योजनाओं को अपने लिए भ्रष्टाचार का अवसर मानकर जबरदस्त भ्रष्टाचार कर रहे हैं और कार्य की निम्न गुणवत्ता और समय पर पूरा नहीं कर रहे हैं अधिकारियों के खिलाफ तत्काल करकर कार्रवाई करने की आवश्यकता है*किरन रावत* ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है कि माननीय मुख्यमंत्री इस क्षेत्र के निर्माण कार्यों के लिए जिलाधिकारी देहरादून एवं मुख्य विकास अधिकारी को सभी गतिमान योजनाओं की समीक्षा करने के लिए जांच अधिकारी नियुक्त करें एवं इस प्रकार के भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को तत्काल निलंबन करते हुए बर्खास्त की की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए यह जांच किए जाने वाले विषय हैं कि सीवर लाइन के लिए कौन से वर्ष में अनुबंध किया गया था और अनुबंध की समय सीमा क्या निर्धारित है क्या लोक निर्माण विभाग द्वारा सभी सड़कों को खोदने के की अनुमति दी गई है और यदि अनुमति दी गई है तो उसके लिए जो धन अर्जित किया गया है उसे लोक निर्माण विभाग सड़कों का निर्माण क्यों नहीं कर रहा है महोदय यह ऐसे संवेदनशील विषय हैं जहां पर सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करने की आवश्यकता है उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है कि इस क्षेत्र में सड़कों का जल्द निर्माण कराया जाए *प्रवीण चंद्र रमोला* ने चेतावनी देते हुए कहां की जनता को लामबंद कर उक्रांद जबरदस्त आंदोलन करेगा और ऐसे भ्रष्ट एवं दिशाहीन अधिकारियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा घेराव में वरिष्ठ नेता जयप्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय संगठन मंत्री रघुवीर सिंह राणा, महानगर उपाध्यक्ष बिहारी लाल जगूड़ी, शकुंतला रावत, अनूप बिष्ट, भोला चमोली, जितेंद्र, कपिल कुमार, संतोष नौटियाल, सुचिता उनियाल, रीता देवी, संगीता बहुगुणा, गजेंद्र नेगी, गजपाल सहित सैकड़ो क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही l
