उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तरकाशी के मोरी में वाहन रूपिन नदी में जा गिरा. चालक की सूझबूझ से बची जिंदगी।उत्तरकाशी:उत्तराखंड में मौसम विभाग की भारी बारिश की भविष्यवाणी सटीक साबित हो रही है. पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जबकि नालों और गदेरों ने भी रौद्र रूप ले लिया है. बारिश के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तरकाशी जिला हुआ है।शनिवार रात यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बादल फटने से तबाही मची है. इस प्राकृतिक आपदा में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लापता है. वहीं रविवार शाम मोरी विकासखंड के लिवाड़ी फीताड़ी सड़क से एक वाहन के रूपिन नदी में जा गिरा. वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था, जो वाहन के नदी में गिरते ही वाहन की छत पर बैठ गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने रस्सी फेंककर नदी के बीच फंसे चालक का सकुशल रेस्क्यू किया।इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ समेत पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया. हालांकि, टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे चालक का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. चालक सही सलामत है. वहीं वाहन को रस्सी से बांधकर नदी में बहने से रोका गया है. नदी का बहाव कम होते ही वाहन को नदी के बीच से बाहर निकाला जाएगा.बता दें कि मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं सरकार ने बारिश की चेतावनी के मद्देनजर 29 जून को चारधाम यात्रा भी स्थगित कर दी है. यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर मार्ग बाधित होने के कारण श्रद्धालुओं को रोका गया है. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है.
