उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
मॉनसून की बारिश जहां मैदान इलाके के लोगों के लिए खुशियां लेकर आती है. वहीं पहाड़ी इलाकों में ये बारिश कहर बनकर बरसती है. मॉनसून शुरू होते ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तबाही होने लगी है, कहीं बादल फटने से बाढ़ आ गई तो कहीं भूस्खलन की वजह से पहाड़ियां दरक गई. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक कहां कैसा खौफनाक मंजर दिख रहा है, इन वीडियोज में देखिए-देहरादून/शिमला:
पहाड़ियों में बादल कभी दबे पांव आते हैं तो कभी फूलों को चूमते, नदियों की लहरों के साथ गीत गाते और सिखाते. मगर मॉनसून आते ही पहाड़ों की खूबसूरत वादियां भी तबाही के मंजर में तब्दील हो जाती है, जैसे कोई पुराना हिसाब चुकाने का वक्त आ गया हो. आसमान ने अपनी सारी ताकत बटोर ली हो और पहाड़ों पर टूटकर बरस रहा है, मानो कह रहा हो, “देखो, मेरी ताकत ” अभी मॉनसून ने उत्तर भारत में दस्तक दी है कि आफत की बारिश से नदियां-नाले और झरने ऊफान पर है, भूस्खलन होने से पहाड़ियां दरक रही है. उत्तराखंड और हिमाचल में कहां कैसा मंजर है, इन वीडियोज में देखिए-पहाड़ों में तबाही का मंजर ,हिमाचल प्रदेश के कसो में बारिश से जल प्रलय आ गई. उफनती नदिया का बहाव इतना तेज है कि गाड़ी जैसी भारी-भरकम सामान भी माचिस की तरह बह जा रहा है.
