उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड में देहरादून से सटे विकासनगर के कटापत्थर में एक टापू पर पांच युवक फंस गए . मौसम बिगड़ने और पानी का स्तर बढ़ने के चलते वे अपनी स्कूटी और बाइक समेत टापू पर ही रह गए जबकि उनके चारों और पानी पूरी रफ्तार पर दौड़ रहा था. युवकों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बामुश्किल बचाया. हालांकि उनकी स्कूटी पानी में बह गई और बाइक को निकालने के प्रयास जारी हैं।डर सैलाब और सैलाब में फंसीं पांच जिंदगियां, तस्वीरें उत्तराखंड में देहरादून से सटे विकासनगर के कटापत्थर की हैं. यहां यमुना नदी के पास पिकनिक मनाने पहुंचे विकासनगर के ही पांच युवक अपने वाहनों समेत बीच टापू में फंसे हैं. उनका रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम करीबन दो घंटे तक जद्दोजहद में जुटी रही. अब जाकर बड़ी मुश्किल से लड़कों को बचाया जा सका है।
