उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
सब कमेटी ने उत्तराखंड की अतिक्रमित भूमि के नियमितीकरण पर विचार विमर्श किया!उत्तराखंड में विभिन्न वर्ग की जमीनों के नियमितिकरण को लेकर गठित की गई सब कमेटी ने अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसके तहत वर्ग 3 और वर्ग 4 की जमीनों के लिए पूर्व में तय की गई समय सीमा को बढ़ाने पर सहमति बनी है!उत्तराखंड में वर्ग 3 और वर्ग 4 की जमीनों के लिए सरकार ने कब्जेधारियों को मालिकाना हक देने का निर्णय लिया था. इसके लिए साल 2020 में बाकायदा एक शासनादेश भी जारी किया गया. उधर साल 2024 में दूसरी विभिन्न वर्ग की जमीनों के साथ ही वर्ग 3 और वर्ग 4 की जमीनों के लिए निश्चित की गई समय सीमा को लेकर भी फिर से सब कमेटी का गठन किया गया!उत्तराखंड में विभिन्न वर्ग की जमीनों के नियमितिकरण को लेकर गठित की गई सब कमेटी ने अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसके तहत वर्ग 3 और वर्ग 4 की जमीनों के लिए पूर्व में तय की गई समय सीमा को बढ़ाने पर सहमति बनी है!उत्तराखंड में वर्ग 3 और वर्ग 4 की जमीनों के लिए सरकार ने कब्जेधारियों को मालिकाना हक देने का निर्णय लिया था. इसके लिए साल 2020 में बाकायदा एक शासनादेश भी जारी किया गया. उधर साल 2024 में दूसरी विभिन्न वर्ग की जमीनों के साथ ही वर्ग 3 और वर्ग 4 की जमीनों के लिए निश्चित की गई समय सीमा को लेकर भी फिर से सब कमेटी का गठन किया गया!
