उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पंचायत चुनाव में 63 प्रतिशत ग्राम प्रधान अपनी कैबिनेट का गठन नहीं कर पाए हैं, क्योंकि दो-तिहाई सदस्यों का कोरम पूरा नहीं हो पाया है, जिससे उनके पास कोई पावर नहीं है।उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद भी 63 प्रतिशत ग्राम प्रधान पैदल हैं। दो तिहाई सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने के कारण वह अपनी कैबिनेट का गठन नहीं कर पाए हैं, जिसके चलते फिलहाल उनके हाथ में कोई पावर नहीं है। ऐसे में वह अपनी ग्रामसभा में कोई विकास कार्य नहीं करा सकते हैं न ही पंचायत स्तर पर जारी होने वाली किसी प्रमाण पत्र पर अपने हस्ताक्षर कर सकते हैं।
