उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदाकिनी और चुफलागाढ़ नदियों के किनारे बसे नंदानगर में हो रहे भूधंसाव को रोकने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। साथ ही 64 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया है। पढ़ें यह रिपोर्ट…उत्तराखंड के चमोली जिले की नंदाकिनी और चुफलागाढ़ नदियों के किनारे बसे नंदानगर में शुक्रवार से भूधंसाव और जमीन में गहरी दरारें देखी जा रही हैं। इससे मकानों और गौशालाओं के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला जारी है। अधिकारियों ने बताया कि नंदानगर में बैंड बाजार और लक्ष्मी मार्केट पर स्थित पहाड़ी पर हो रहे भू-धंसाव और भूस्खलन को रोकने के लिए सोमवार को प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
