उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 साल के युवक की मौत हो गई. बड़कोट क्षेत्र में तड़के संतोष राम की बोलेरो कार अनियंत्रित होकर लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ ने शव को बरामद किया! हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है!उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 साल के युवक की मौत हो गई. यह हादसा बड़कोट क्षेत्र के नंगन गांव के पास तड़के करीब 3 बजे हुआ, जब स्यालाब गांव निवासी संतोष राम अपनी बोलेरो कार से बड़कोट की ओर जा रहे थे!प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, संतोष राम की कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से फिसलकर लगभग 70 से 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन के गिरते ही संतोष राम की मौके पर ही मौत हो गई!
