उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसीज एसोसिएशन (UPSAA)की चौथी बैठक में ऐसोसिएशन की कार्यकारणी का गठन किया गया। एलायंस ग्रुप के चेयरमैन श्री महेश शर्मा जी की अध्यक्षता में कार्यकारणी का चुनाव हुआ।अध्यक्ष पद के लिय नरेंद्र सनवाल हॉक सिक्योरिटी, उपाध्यक्ष सचिन शर्मा एलायंस सिक्योरिटी, महासचिव समीर मुंडेपी गार्डवेल सिक्योरिटी सर्विसेज, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह जय भारत सिक्योरिटी, लेखा निरक्षक इकबाल सिंह गैलेक्सी सिक्योरिटी, जन संपर्क अधिकारी विकास सिंह सनराइज सिक्योरिटी, वाई बी गुरुंग सह सचिव त्रिशूल सिक्योरिटी ,समीर खान एस एन बी बाउंसर ,सदस्य राकेश पेटवाल सेवा सिक्योरिटी, सदस्य एस के पाठक अल्पाइन सिक्योरिटी, सदस्य हर्षपति बर्थवाल मनन security चुने गए। इस दौरान उत्तराखंड की कई एजेंसियों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।महासचिव समीर मुंडेपी इस अवसर पर कहा कि कार्यकारणी प्रदेश भर के पसारा रजिस्टर्ड एजेंसीज को एसोसिएशन का मेंबर बनाएगी और सुरक्षाकर्मी ,सुरक्षा एजेंसियों के हित में कार्य करेगी
