उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
रुद्रप्रयाग जिले के होनहारों में प्रदेश स्तर के मेरिट में टॉप पर बनाई जगह, प्रिया ने 10वीं हासिल किया तीसरा स्थान, इंटर में दिखा जलवा,
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. एक बार फिर रुद्रप्रयाग जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहराया है. जिले के छात्रों ने पूरे प्रदेश में हाईस्कूल में तीसरा और इंटर में छठा स्थान हासिल किया है!चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज के 5 छात्रों ने 10वीं में लहराया परचम: उत्तराखंड बोर्ड मेरिट सूची में रुद्रप्रयाग जिला एक बार फिर से छाया है. जिले के कई छात्र-छात्राओं ने नाम मेरिट सूची में आने से खुशी का माहौल है. जिले का एजुकेशन हब कहे जाने वाले नगर पंचायत अगस्त्यमुनि स्थित चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज के 5 छात्रों ने हाईस्कूल परीक्षा में स्थान हासिल किया है!चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिपाल कंडारी, उप प्रधानाचार्य शर्मिला सहानी ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में शत-प्रतिशत परिणाम रहा. प्रिया नेगी ने 494 अंक हासिल कर प्रदेश भर में तीसरा और सृष्टि भट्ट ने 492 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया. प्रियांशी ने 489 अंक लाकर 7वां, आयुष्मान गुसाईं ने 484 अंक लाकर कर 12वां और गीता बिष्ट ने 478 अंक हासिल कर 18वां स्थान हासिल किया!
अगस्त्यमुनि नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के दो छात्र सचिन सिंह नेगी ने हाईस्कूल परीक्षा में 95.6 प्रतिशत और हर्षित राणाने इंटरमीडिएट मेरिट लिस्ट में 18वां स्थान हासिल किया. वहीं, प्रधानाचार्य प्रेम सिंह राणा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में शत-प्रतिशत परिणाम रहा!
