उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड में आज 3 जिलों में होगी बारिश, कल 12 जिलों को भिगोएंगे बादल, फिर 2 दिन पूरे राज्य में होगी बरसातदेहरादून:उत्तराखंड में आज से चार दिवसीय बरसात शुरू होने जा रही है. मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार आज मंगलवार 29 अप्रैल को उत्तराखंड के 3 जिलों से बारिश की शुरुआत होगी. बुधवार को बारिश का दायरा बढ़ते हुए राज्य के 12 जिलों तक पहुंच जाएगा. गुरुवार और शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी जिलों में जमकर बारिश होगी.उत्तराखंड में आज से 4 दिवसीय बारिश का दौर:मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज मंगलवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में बारिश होगी. बुधवार को हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में बारिश का अनुमान है. गुरुवार और शुक्रवार को सभी 13 जिलों में बारिश होगी. यानी 30 अप्रैल से शुरू हो रही उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत बारिश के साथ होगी!उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों का तापमान: उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में इस समय घूमने लायक बहुत शानदार मौसम है. पहाड़ों की रानी मसूरी का अधिकतम तापमान 26° और न्यूनतम तापमान 15° सेल्सियस है. मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए जब लोग इन तापमान पर एयर कंडीशनर (AC) से ठंडक ले रहे हैं, तो मसूरी में वैसे ही एसी से ठंडा हो रहा है. धनौल्टी में भी मौसम बहुत अच्छा हो रखा है. यहां का अधिकतम तापमान 27° और न्यूनतम तापमान 16° सेल्सियस है. बारिश के बाद इस तापमान के और नीचे आने की उम्मीद है. ऐसे में धनौल्टी पर्यटन के लिए बेहतर विकल्प है.चोपता दे रहा मिनी स्विट्जरलैंड जैसा फील: रुद्रप्रयाग जिले में स्थित चोपता वाकई इस समय मिनी स्विट्जरलैंड जैसा फील दे रहा है. यहां का अधिकतम तापमान 23° और न्यूनतम तापमान 8° सेल्सियस है. ऐसे में मैदानी इलाकों के लोग यहां आकर मनमोहक नजारों के साथ गर्मी से राहत पा सकते हैं!हर्षिल में कड़कड़ाती ठंड: उत्तरकाशी के हर्षिल का हुश्न फिल्मों में दिखता रहा है. अगर आप इसे साक्षात देखकर महसूस करना चाहते हैं, तो इस समय यहां बहुत कूल है. हर्षिल का अधिकतम तापमान 14° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से सिर्फ 2° सेल्सियस ऊपर है. उत्तराखंड की शीतकालीन राजधानी गैरसैंण भी कूल-कूल फील करवा रही है. यहां का अधिकतम तापमान 26° और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस है.नैनीताल में गुलाबी ठंड में बोटिंग का आनंद: सरोवर नगरी नैनीताल में गर्मी ने अभी ठीक से दस्तक नहीं दी है. यहां अभी अधिकतम तापमान 28° और न्यूनतम तापमान 18° सेल्सियस है. इस तापमान में नैनी झील में बोटिंग का आनंद लेना अनोखा अनुभव होगा. नैनीताल से करीब 50 किलोमीटर दूर सुंदर पर्यटन स्थल मुक्तेश्वर में सरोवर नगरी से ज्यादा ठंडा मौसम है. यहां का अधिकतम तापमान 23° और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस है.ये है रानीखेत और अल्मोड़ा का तापमान: नैनीताल से करीब 60 किलोमीटर दूर रानीखेत का अधिकतम तापमान नैनीताल जैसा ही 28° है, लेकिन न्यूनतम तापमान वहां से 4° कम यानी 14° सेल्सियस है. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में भी मौसम ठंडा है. यहां का अधिकतम तापमान 26° और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस है.कौसानी और धारचूला में घूमने लायक मौसम: कौसानी इस समय पर्यटन के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां से हिमालय सामने ही दिखता है. कौसानी का अधिकतम तापमान 23° और न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस है. उत्तराखंड के एक और शानदार पर्यटन स्थल पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में भी गर्मी से राहत दिलाने वाला तापमान है. यहां अधिकतम टेंपरेचर 24° और न्यूनतम टेंरपेचर 10° सेल्सियस है!
