उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड में मौसम बदलने से पहाड़ों और मैदानों में बारिश हो रही है। देहरादून सहित कई जिलों में तापमान में गिरावट आई है जिससे गर्मी से राहत मिली है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और बिजली गिरने से कुछ जगहों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चारधाम में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं।
उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज के बीच पहाड़ से मैदान तक वर्षा का दौर चल रहा है। हल्की से मध्यम वर्षा से देहरादून समेत कई जिलों में तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है और भीषण गर्मी से फौरी राहत है। हालांकि, मौसम कहीं-कहीं आफत भी बन रहा है।पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ इलाकों में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं, आकाशीय बिजली भी काल साबित हो रही है। शनिवार को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा के आसार हैं। पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। शुक्रवार को पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा रहा। कई जगह रात को ही तीव्र वर्षा के दौर हुए। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में वर्षा के एक से दो दौर के बाद दिनभर बादल मंडराते रहे। इस बीच तापमान में कमी आने से गर्मी से राहत महसूस की गई। वहीं, चारधाम समेत गढ़वाल के कई क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। उधर, कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया।पहाड़ों में नदी-नालों के उफान के कारण कई गांवों का संपर्क भी कटा है। मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली भी काल बन रही है।
