उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
मंडावर। चंदक से गोपालपुर तक ग्रामीण संपर्क मार्ग को टू लेन चौड़ा करने की कवायद शुरू हुई है। इससे चंदक सीधे उत्तराखंड के बालावाली बॉर्डर से जुड़ जाएगा।बालावाली से नांगल सोती और नजीबाबाद की दूरी भी कम हो जाएगी। भारी वाहनों को अब वाया मंडावर से नहीं जाना पड़ेगा। इस योजना में 21 करोड़ की लागत आएगी। बालावाली में गंगा नदी पर साल 2020 पुल चालू हुआ। इस पुल के चालू होने के साथ ही उत्तराखंड सरकार ने लक्सर और हरिद्वार को बालावाली से जोड़ने के लिए अपनी सीमा में सड़कों का निर्माण किया। वहीं बिजनौर की सीमा में भी मंडावर से बालावाली तक सड़क का चौड़ीकरण कर लिया गया था। इसके बाद बालावाली को फीना से भी जोड़ा गया। बालावाली में पुल निर्माण का मकसद ही हरिद्वार में वाहनों का बोझ कम करना और रुड़की सहारनपुर से बिजनौर का सीधा संपर्क जोड़ना रहा।अब बालावाली से चंदक और नजीबाबाद को और करीब लाने के लिए नौ किलोमीटर लंबे ग्रामीण संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है। 21 करोड़ की लागत से चंदक-गोपालपुर वाया रायपुर बेरीसाल मार्ग की चौड़ाई बढ़ाकर सात मीटर की की जाएगी। जिससे भारी वाहनों को भी बालावाली पहुंचने का सीधा रास्ता मिल सके।
