उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग करते हुए आपको इंस्ट्रक्टर की कमांड सुननी बेहद जरूरी है, अभी हाल ही में एक वीडियो काफी देखी जा रही है, जिसमें 6 लड़के गेट डाउन के मतलब को बोट से गिरना समझ लेते हैं। ऋषिकेश में अभी रिवर राफ्टिंग का समय चल रहा है, लोग आए दिन वहां गर्मी में जितना हो सकता है पानी में रहकर वाइट रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। बता दें, कुछ ही दिनों में यहां राफ्टिंग भी बंद होने वाली है, कुछ वेबसाइट के मुताबिक 30 जून को हो सकता है आखिरी बार राफ्टिंग हो फिर इसे दो बारा से दो महीने बाद खोला जाएगा। ऐसे में जितना हो सकता है, लोग इस एक्टिविटी का मजा लेने के लिए निकल रहे हैं। राफ्टिंग का मजा ही कुछ और है, दोस्तों या फैमिली के साथ निकलो और पहुंच जाओ हाथ में चप्पू लेकर राफ्टिंग का मजा लेने।आए दिन लोगों के अनुभव की कई वीडियो भी सामने आती रहती हैं, जिसे देख लोगों की हंसी छूट जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा एक वीडियो में देखने को मिला, जिसमें इंस्ट्रक्टर के कहने पर 6 लड़कों ने कुछ उल्टा ही सीन कर दिया। चलिए आपको बताते हैं क्या है मामला और किन बातों का रखना चाहिए राफ्टिंग के समय ध्यान।इंस्ट्रक्टर का निकाल लिया गलत मतलब,रिवर राफ्टिंग करने वाले तो बहुत आते हैं, लेकिन ऐसा एक्सपीरियंस आपने शायद ही देखा होगा। राफ्टिंग के दौरान 6 लड़कों का ग्रुप बैठा है, जिसमें वो लहरों का पूरा मजा ले रहे हैं। लेकिन जैसे ही इंस्ट्रक्टर बोलता है गेट डाउन तो अक्लमंदी दिखाते हुए सारे बोट से नीचे उतर जाते हैं। और उसके बाद वो खुश होकर अपना जोश दिखाने लगते हैं। इसके बाद इंस्ट्रक्टर कहता है कि मैंने गेट डाउन कहा था गेट डाउन, गुस्सा करते हुए वो सभी को ऊपर खींचने लगता है। ये वीडियो देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही और लोग किसी ना किसी चीज को लेकर मजा बना रहे हैं।
