उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड के नैनीताल की प्रसिद्ध नैनीझील एक समय सिर्फ अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए ही नहीं, बल्कि एक खास हाउस बोट ‘शान ए नैनीताल’ के लिए भी मशहूर थी. यह नाव कश्मीर की डल झील की तर्ज पर तैयार की गई थी और शहर की शान मानी जाती थी ‘शान ए नैनीताल’ एक चलती-फिरती रेस्टोरेंट बोट थी, जहां पर्यटक झील की लहरों पर तैरते हुए स्वादिष्ट भोजन और यादगार लम्हों का आनंद लिया करते थे।उत्तराखंड के नैनीताल की खूबसूरत नैनीझील अपने शांत और मनमोहक नज़ारों के लिए जानी जाती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक दौर ऐसा भी था जब इस झील में कश्मीर की डल झील की तर्ज पर एक हाउस बोट ‘शान ए नैनीताल’ तैरा करती थी।इस नाव की अपनी ही एक शान थी और यह सैलानियों के आकर्षण का बड़ा केंद्र हुआ करती थी. नैनीताल होटल एसोसिएशन के सचिव वेद साह बताते हैं कि इस हाउस बोट की शुरुआत साल 1972 में हुई थी।
