उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं,देहरादून:उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. बुधवार 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया पर सबसे पहले उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोले गए. इसके थोड़ी देर बाद मां यमुना के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए. शुक्रवार 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हो जाएगी.
चारधाम यात्रा रूट मैप:आइए हम आपको चारधाम यात्रा का पूरा रूट मैप और रजिस्ट्रेशन के साथ हेल्प लाइन नंबरों के बारे में विस्तार से बताते हैं. उत्तराखंड की चारधाम यात्रा हरिद्वार से शुरू होती है. हरिद्वार यानी हरि का द्वार. उत्तराखंड को चूंकि देवभूमि कहते हैं तो हरिद्वार से चारधाम की यात्रा शुरू होकर ऋषिकेश पहुंचती है. यहां से सबसे पहले उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम के दर्शन को पहुंचा जाता है. यमुनोत्री धाम के दर्शन के बाद गंगोत्री धाम के दर्शन किए जाते हैं. गंगोत्री धाम भी उत्तरकाशी जिले में ही स्थित है!सबसे पहले यमुनोत्री धाम के दर्शन करते हैं:यमुनोत्री और गंगोत्री धामों के दर्शन के बाद बारी है बाबा केदार के धाम केदारनाथ के दर्शनों की. केदारनाथ जाने के लिए ऋषिकेश से रास्ता है. केदारनाथ के दर्शन करने के बाद बदरीनाथ धाम पहुंचा जाता है. बदरीनाथ धाम के दर्शन करते ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा संपन्न हो जाती है! पीएल
