उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
कनाडा में परमानेंट रेजिडेंसी देने के लिए कई तरह प्रोग्राम चलाया जाते हैं। इन प्रोग्राम के लिए आवेदन करने पर कुछ शर्तों का पालन करना पड़ता है। इसे पूरा कर पीआर हासिल किया जा सकता है।कनाडा में काम करने वाले लोगों को सरकार परमानेंट रेजिडेंसी (PR) मुहैया कराती है। PR देने का काम केंद्र सरकार तो करती ही है, साथ ही साथ राज्य सरकारें और स्थानीय सरकारों द्वारा भी वर्कर्स को PR दिया जाता है। मैनिटोबा का तीसरा सबसे बड़ा शहर स्टीनबैक, जहां वर्कर्स को PR दिया जा रहा है। स्टीनबैक ने ‘रूरल कम्युनिटी इमिग्रेशन पायलट’ (RCIP) के तहत नामित कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इस प्रोग्राम के तहत क्वालिफाई होने वाले वर्कर्स को PR दिया जाएगा।PR पाने के लिए विदेशी वर्कर्स को स्टीनबैक के नामित नियोक्ता या कंपनी से जॉब ऑफर मिलना चाहिए। इसके अलावा, पायलट कार्यक्रम की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा। स्टीनबैक का ये कदम ग्रामीण क्षेत्रों में आप्रवासन को बढ़ावा देने और वहां की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाया गया है। जिन क्षेत्रों में रहने के लिए PR मिलेगा, उनमें स्टे. ऐनी, पाइनी और ला ब्रोकेरी की ग्रामीण नगरपालिकाएं शामिल हैं। साथ ही, लैंडमार्क और वीटा के शहरी जिले भी शामिल हैं, जहां के लिए PR मिलेगा।RCIP के तहत कैसे मिलता है PR?
RCIP एक ऐसा प्रोग्राम है, जिससे नियोक्ता या कंपनियां विदेशी नागरिकों को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) दिलाने में मदद कर सकती हैं। इस योजना के लिए, विदेशी नागरिकों को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। सबसे पहले उनके पास प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले क्षेत्र में नामित नियोक्ता या कंपनी से जॉब ऑफर होना चाहिए। दूसरा स्थानीय आर्थिक विकास संगठन को उस जॉब ऑफर को मंजूरी देनी होगी। तीसरा उन्हें पायलट प्रोग्राम की अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा।किन कंपनियों में नौकरी करने पर मिलेगा PR?
को-केयर हेल्थ ग्रुप इंक.
सी.पी. लोवेन एंटरप्राइजेज लिमिटेड (लोवेन विंडोज एंड डोर्स)
इंपीरियल मेटल इंडस्ट्रीज
किंडर कोर्नर अर्ली लर्निंग सेंटर इंक.
निकेल कम्युनिकेशंस (रोजर्स)
वेस्टलैंड इंश्योरेंस
अगर आपको भी कनाडा में परमानेंट रेजिडेंसी चाहिए, तो फिर आपको भी इन कंपनियों में नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहिए। हालांकि, इन कंपनियों से जब जॉब ऑफर मिलेगा, तभी PR के लिए योग्य माना जाएगा।
