उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
कलियुग के बारे में माना जाता है कि यह योग चक्र का चौथा सबसे अपवित्र युग है और इस युग में पाप अपने चरम पर होगा। ऐसे में कहा जाता है कि इसमें चार धाम यात्रा, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन एक बार जरूर करने चाहिए। केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट अब खुल चुके हैं। ऐसे में आइए विस्तार से जानें कि कलियुग में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के क्या लाभ होते हैं।मई के दिन सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। वहीं, 4 मई के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले थे। ये दोनों उत्तराखंड में स्थित चार धाम में शामिल हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ के धाम खुलते के साथ ही श्रद्धालुओं ने चार धाम की यात्रा भी शुरू कर दी है। इन मंदिरों के दर्शन करने का बहुत खास महत्व होता है। कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा कर ले, तो उसे जीवन के कई दुखों से निजात मिल सकती है। यही कारण है कि हर सालों हजारों भक्त दूर-दूर से बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दर्शन करने जाते हैं। माना जाता है कि कलियुग योग चक्र का चौथा सबसे अपवित्र युग है। इस युग में पाप अपने चरम पर होगा। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उत्पन्न होता है कि इस कलियुग में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा करना कितना फलदायी होगा। आइए विस्तार से जानें कलियुग में बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम की यात्रा करने के लाभ,
मनोकामनाएं हो सकती हैं पूरी केदारनाथ धाम उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदार नामक पर्वत पर स्थित है। कपाट खुलने के खास मौके पर पहले दिन ही हजारों की संख्या में लोग मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। ऐसा माना जाता है कि इस कलियुग में केदारनाथ धाम की यात्रा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। वहीं, बद्रीनाथ को भगवान विष्णु का दूसरा निवास स्थान भी कहा जाता है। कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति एक बार बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर ले, तो उसे भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है।पापों से मिल सकती है मुक्ति ऐसी मान्यता है कि केदारनाथ धाम के दर्शन करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आने लगती है और जीवन के दुखों से भी निजात मिल सकती है। बद्रीनाथ को लेकर कहा जाता है कि इसके कपाट खुलने पर अखंड ज्योति के दर्शन का खास महत्व होता है। जो भी व्यक्ति अखंड और अलौकिक ज्योति के दर्शन करता है उसे पाप से मुक्ति मिल सकती है और मोक्ष की प्राप्ति भी हो सकती है। इसी विश्वास के चलते भक्त बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने जाते हैं।
