उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
ऋषिकेश घूमने के लिहाज से काफी अच्छी जगह लेकिन कई लोग यहां के बारे में अच्छे से नहीं जानते, यहां कुछ ऐसी जगह हैं जो आपको बढ़िया बढ़िया झरने भी दिखाएंगी। चलिए जानिए इस लेख के जरिए कुछ खूबसूरत झरनों के बारे में।ऋषिकेश एक ऐसी जगह है, जो गर्मियों के आते ही सबसे ज्यादा घूमी जाती है, लेकिन अक्सर पर्यटकों का यही कहना होता है, कि यहां लोग केवल शिवपुरी ही घूमने आते हैं या फिर रिवर राफ्टिंग करने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इस बार आप खुद से कसम खा लीजिए कि आप इन जगहों पर फिर नहीं जाएंगे। क्योंकि जिंदगी का नाम ही कुछ न कुछ नया एक्सप्लोर करना है। तो चलिए फिर आपको ऋषिकेश का कुछ नया बताते हैं, जहां आप शायद ही घूमें होंगे। बता दें, यहां कुछ छुपे हुए झरने हैं जहां जाकर आप यही कहेंगे वाह फिर पहले क्यों नहीं आए यहां।
