उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
आज दिनांक 09.05.2025 को 8वें दिवस श्री केदारनाथ धाम यात्रा सकुशल चल रही है। पिछले सात दिवसों में रिकार्ड 1,69,942 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। बाबा के दर पर पहुंचे श्रद्धालु बाबा के दर्शन पाकर मंत्र मुग्ध हो रहे हैं। टोकन व्यवस्था के माध्यम से श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन हो रहे हैं। श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम व सरल तरीके से दर्शन कराये जाने हेतु टोकन व्यवस्था प्रारम्भ की गयी है। श्रद्धालुओं को टोकन दिये जा रहे हैं तथा उनको सूचित किया जा रहा है कि वे उनको दिये गये टोकन के अनुसार मिले स्लॉट के समय में ही लाइन में लगें। जैसा कि सर्वविदित ही है कि अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के फलस्वरूप हर किसी का एक ही समय में दर्शन किया जाना सम्भव भी नहीं है। बाबा के दर पर इतनी कठिन पैदल चढ़ाई के बाद पहुंचने के उपरान्त थोड़ा सा इन्तजार किया जाना स्वाभाविक भी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत उनको टोकन दिये जा रहे हैं, ताकि यदि किसी के टोकन के अनुसार बाद का समय है तो वह स्वयं को तरोताजा कर, केदारनाथ धाम के आस-पास का क्षेत्र, भीमशिला, शंकराचार्य समाधि स्थल, भैरव बाबा तक के भी दर्शन कर सकते हैं। केदारनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया गया कि यहां पर उनके बहुत अच्छे दर्शन हुए हैं, वे यहां तक पैदल चल कर पहुंचे हैं तथा उनके द्वारा सभी से बाबा केदार के दर्शन करने का आग्रह किया गया है।
