उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
केदारनाथ यात्रा से पहले एक खास परंपरा निभाई जाती है हनुमान जी के दर्शन की. विशेषकर उत्तराखंड और आसपास के संकटमोचन हनुमान मंदिरों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. इसके पीछे एक गहरा धार्मिक कारण है।देवभूमि उत्तराखंड भारत की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है. यहां स्थित चार धामों में से एक केदारनाथ है, जो कि भगवान शिव को समर्पित है. हिंदू धर्म में इसे अत्यंत पवित्र स्थान माना गया है. केदारनाथ सालभर बर्फ की चादर ओढ़े रहता है और सर्दियों में आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहता है. लेकिन ग्रीष्म काल में केदारनाथ के कपाट खुलते हैं और देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा केदार का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचते हैं. इस साल 2 को मई को केदारनाथ धाम के कपाट विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे।
