उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेशभर में तीन दिन चला नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़े स्तर पर हुई कार्रवाई
देहरादून। नशे में वाहन चलाकर नए साल का जश्न मनाना भारी पड़ गया। प्रदेशभर में 101 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग निरस्त करने जा रहा है। वहीं, इनके वाहनों को सीज किया जा चुका है।परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेशभर में परिवहन विभाग ने 30-31 दिसंबर और एक जनवरी को विशेष अभियान चलाया था। जिसके तहत दिन-रात परिवहन विभाग के विशेष दल, प्रवर्तन दल, एआरटीओ की टीमें सड़कों पर तैनात थीं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच के लिए पूर्व में ही मुख्यालय ने 45 एल्कोमीटर उपलब्ध कराए थे, जिनसे जांच की गई।जांच के दौरान प्रदेशभर में 101 लोग शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए। इन्हें पुलिस को सौंपने के साथ ही वाहनों को सीज कर दिया गया। उप परिवहन आयुक्त शैलेश कुमार तिवारी ने बताया कि देहरादून संभाग में सर्वाधिक 58, हल्द्वानी संभाग में 31, पौड़ी संभाग में 11 और अल्मोड़ा संभाग में एक ड्राइवर पकड़ा गया। इन सभी का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
–
26 हजार लोगों ने आरसी में अपडेट कराए मोबाइल नंबर
परिवहन मुख्यालय ने प्रदेशभर में वाहनों की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) में मोबाइल नंबर अपडेट करने का अभियान चलाया हुआ है। करीब एक माह में 26 हजार से अधिक लोगों ने अपने मोबाइल नंबर अपडेट कराए हैं। परिवहन मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, आधार बेस्ड वेरिफिकेशन 20,061 लोगों ने कराया है जबकि आरटीओ कार्यालयों में पहुंचकर 6,831 लोगों ने अपने मोबाइल नंबर अपडेट कराए हैं।
