उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
साइकोलॉजिस्ट थेरेपिस्ट ऋचा सैनी ने बताया है, “एंग्जायटी के कुछ ऐसे लक्षण हैं जिनके बारे में हम बात नहीं करते हैं।” उन्होंने बताया, “इनमें पेट में दिक्कत होना, आईबीएस (इरिटेबल बाउल सिंड्रोम), शरीर के तापमान में बदलाव होना (कभी बहुत गर्मी और अचानक से ठंडी लगने लगना), अनियमित स्लीपिंग पैटर्न, बढ़ी हुई दिल की धड़कन और चेस्ट/आर्म/बैक में दर्द शामिल हैं।”
