उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर तरंग कृष्णा ने बताया है, “कैंसर और शुगर के बीच सीधा संबंध है।” उन्होंने बताया, “अगर आप शुगर लगातार ले रहे हैं तो कहीं-ना-कहीं आप कैंसर का वातावरण तैयार कर रहे हो… क्योंकि कैंसर सेल्स C6H1206 (ग्लूकोज़) पर जीवित रहती हैं… कैंसर मरीज़ लगभग 60% डायबिटिक हैं… और… उन्हें स्टेजउ में इसका पता चला… डायबिटीज़ में कैंसर अपने लक्षण ही नहीं छोड़ता।”
