उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
सरकार ने मुश्किल पैदल मार्ग वाले केदारनाथ धाम (उत्तराखंड) में ₹4,081 करोड़ खर्च कर 12.9 लंबा रोपवे बनाने का एलान किया है और अभी 8-9 घंटे में पूरी होने वाली यात्रा रोपवे से 36-मिनट में होगी। इस रोपवे के 3 स्टेशन (सोनप्रयाग, गौरीकुंड और केदारनाथ) होंगे और हर घंटे 3,600 लोग आवाजाही कर सकेंगे। यह रोपवे 6 साल में बनेगा।
