उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
नॉर्थवेस्टर्न मेडिसिन के मुताबिक, ठंड के मौसम में जब लोग सांस लेते हैं तब उनकी नाक हवा को गर्म करती है और उसमें नमी लाती है क्योंकि यह हवा फेफड़ों में जाती है। ठंडी या शुष्क हवा नाक की अंदरूनी परत को दिक्कत देती है जिसके चलते नाक की ग्रंथियां परत को नम रखने के लिए अतिरिक्त बलगम बनाती है।
