उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
मां गंगा की पवित्रता को लेकर सजग रहने वाली स्पर्श गंगा की टीम ने गंगा में चप्पल पहन कर जाने वाले लोगों को जमकर लताड़ा। ऋषिकेश में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मां गंगा में कुछ लोगों के चप्पल पहन कर जाने वालों पर स्पर्श गंगा टीम के सदस्य भड़क गए। टीम के लोगों ने इन लोगों को चप्पल से गंगाजल पीने को कहा। गंगा में चप्पल पहनकर जाने को लेकर मौके पर जमकर हंगामा भी हुआ।जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर कुछ लोग चप्पल पहन कर गंगा में नहाने के लिए चले गए, जबकि कुछ लोग चप्पल पहनकर गंगा नदी को पार कर रहे थे। इन लोगों की इस हरकत को स्पर्श गंगा टीम के जिला कोऑर्डिनेटर रमन जॉनी ‘गंगा प्रेमी’ ने देख लिया तो उन्हें बेहद गुस्सा आ गया।इस दौरान उन्होंने इन्हें रोका और गंगा में चप्पल पहन कर जाने पर ऐतराज जताया। कुछ लोगों को पकड़कर चप्पल पहनकर गंगाजल में उतरने से रोका। मां गंगा की पवित्रता को लेकर उन्होंने लोगों को काफी समझाने की कोशिश भी की।
